
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत गुरुवार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, लखनऊ उत्तरी के विधायक नीरज बोरा ने प्रशिक्षार्थियों को टैबलेट वितरित किए और उन्हें डिजिटल शिक्षा व कौशल विकास से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर विधायक नीरज बोरा ने प्रशिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कौशल विकास और रोजगार के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डिजिटल भारत अभियान के तहत सरकार युवाओं को आधुनिक तकनीकों से जोड़कर उनके करियर को सशक्त बना रही है। टैबलेट के माध्यम से आईटीआई प्रशिक्षण को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में यह पहल महत्वपूर्ण साबित होगी।
कार्यक्रम में संस्थान के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव, कार्यदेशक सुनीत कुमार सिंह, ओम कुमार तिवारी, मुकेश मिश्रा, निर्भय कुमार सिंह, गणेश कुमार अवस्थी सहित समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat