ब्रेकिंग:

उप्र महिला हैंडबॉल टीम उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में लेगी भाग

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में मंडल क्रीड़ा अधिकारी एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राहुल यादव के नेतृत्व में पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ द्वारा खिलाड़ियों को उपलब्ध कराये जा रहे आधुनिक संसाधनों एवं प्रशिक्षणों के फलस्वरूप खिलाड़ियों का राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियों का क्रम जारी है।
उत्तराखंड प्रदेश में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश महिला हैंडबॉल टीम रुद्रपुर में दिनांक 07 फरवरी 2025 से 11 फरवरी 2025 तक अपने मैच खेलने के लिए आयोजन में भाग लेगी। इसी परिप्रेक्ष्य में के.डी. सिंह स्पोर्टस स्टेडियम, लखनऊ में राष्ट्रीय खेल की तैयारी के लिए दिनांक 18 जनवरी से 02 फरवरी 2025 तक लगाए गए महिला हैंडबॉल टीम के कोचिंग कैंप में मंडल क्रीड़ा अधिकारी एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राहुल यादव ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें राष्ट्रीय खेल में भाग लेने के लिए बधाई दी। उत्तर प्रदेश महिला हैंडबॉल की टीम के साथ पूर्वाेत्तर रेलवे की सुश्री मोना, सुश्री मोना चौधरी एवं कोच अरविंद यादव भी प्रतिभाग कर रहे हैं। इस अवसर पर विनय सिंह, कोषाध्यक्ष उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन, सहायक कोच अंकिता एवं मण्डल के उदित मिश्रा, सहायक सचिव तथा उपस्थित थे।

Loading...

Check Also

आंवला नगर पालिका परिषद् की गौशाला में गोवर्धन पूजा का पर्व उत्साह और भक्ति के साथ मनाया गया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, आंवला : बुधबार आंवला विधानसभा के अंतर्गत नगर पालिका परिषद की …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com