
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कानपुर देहात : सिकंदरा थाना अंतर्गत रोहिणी के मजरा श्यामगढ में प्रेम प्रसंग के चलते हुयी धारदार हथियार से एक युवक की हत्या, गांव से 1 किलोमीटर दूर स्थित नहर के किनारे मिली लाश, परिवार वालों को जानकारी मिलते ही घर में मचा दुःखद कोहराम !

सिकंदरा थाना के रोहिणी के मजरा श्यामगढ निवासी रामविलास ने बताया कि मेरे पुत्र विकास की दोस्ती पड़ोस में रहने वाले संजू पुत्र नत्थू से थी, इन दोनों का आपस के घर में आना-जाना अक्सर हुआ करता था ! इसी बीच विकास का और संजू की पत्नी नीरज से प्रेम प्रसंग की पैग बढ़ने लगी, यह दोनों आपस में मिलने जुलने लगे तथा फोन पर घंटो वार्ता चला करती थी ! संजू अपने काम से बाहर निकल जाता था इस बीच मौका पाकर उसकी पत्नी विकास से मिला करती थी, धीरे-धीरे इसकी जानकारी जब संजू को लगी तो उसने विकास को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया, फिर उसे किसी काम के लिए फोन कर नहर के किनारे बुलाया और वहां पर उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी !

विकास अपने घर का एकलौता पुत्र था विकास के पिता रामविलास ने बताया कि मेरा अब बुढ़ापा किस तरह काटेगा मेरी जिंदगी का एकमात्र सहारा था बच्चे के जाने के बाद रामविलास के गले से आवाज नहीं निकल पा रही थी और ना ही आंखों से आंसू । उसकी बहनों को रोते हुए देखकर सभी के दिल दहल रहे थे !
घटना की सूचना जैसे ही जिले के आलाअधिकारियों को मिली, तुरंत पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मुर्ति एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे तथा कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गयी !
पुलिस अधीक्षक ने फॉरेंसिक टीम को सूचना देकर साक्ष्य एकत्रित कराये, पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि इस घटना के सभी मुलजिमों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा ।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat