ब्रेकिंग:

“दिल्ली मंडल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024” की शुरुआत

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : सतर्कता जागरूकता सप्ताह सोमवार 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2024 तक मनाया जा रहा है, यह वह सप्ताह है जिसमें भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन आता है। इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह का विषय ” सत्य निष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” है।

सतर्कता आयोग ने केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों/विभागों/संगठनों से पांच अलग-अलग फोकस क्षेत्रों जैसे: क्षमता निर्माण कार्यक्रम, प्रणाली सुधार उपायों की पहचान और कार्यान्वयन, परिपत्रों, दिशा-निर्देशों / मैनुअल का अद्यतन, 30.06.2024 से पहले प्राप्त शिकायतों का निपटान और गतिशील डिजिटल उपस्थिति पर इस अभियान को चलाने के लिए भागीदारी के लिए सहयोग मांगा है।

कर्नल विक्रम सिंह राणा, अपर मंडल रेल प्रबंधक, दिल्ली ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, नई दिल्ली में अधिकारियों और कर्मचारियों को ईमानदारी की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक, इन्फ्रा, दिल्ली अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Loading...

Check Also

गोमतीनगर एवं मोहिबुल्लापुर रेलवे स्टेशनों पर बस रेड जॉच के माध्यम से टिकट जांच अभियान चलाया गया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मंडल रेल प्रबन्धक गौरव …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com