
सुशी सक्सेना, वडोदरा – गुजरात : केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 04 ओएनजीसी गुजरात में हर साल की तरह इस वर्ष भी बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में वसंतोत्सव का आयोजन किया गया, जो कि बहुत धूमधाम से मनाया गया ! मां सरस्वती का प्राचार्य जी द्वारा पारंपरिक पूजन किया गया, तत्पश्चात विद्यार्थियों व शिक्षक वर्ग ने भी पुष्प समर्पित किए। विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गई। प्राचार्य द्वारा आशीर्वचन के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इसके अलावा और भी विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चित्रकला गतिविधि का आयोजन भी हुआ। सभी ने बहुत सुंदर सुंदर चित्र प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वसंतोत्सव का आयोजन शिक्षण और सुखद अनुभव का अवसर प्रदान करता है और साथ ही साथ बच्चों को एक-दूसरे के साथ मेल-जोल व सामाजिक समरसता बनाने का मौका देता है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat