
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में सतत प्रयत्नशील उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल पर संरचनात्मक सुदृढ़ता सहित अनेक प्रकार के उन्नयन कार्य प्रगति पर हैं ! इन समस्त कार्यों एवं परियोजनाओं का जायजा लेने के लिये आज शुक्रवार 27 अक्टूबर 23 को उत्तर रेलवे के मुख्यालय, बड़ौदा हाउस ,नई दिल्ली से महाप्रबंधक शोभन चौधुरी का लखनऊ आगमन हुआ !

अपने इस कार्यक्रम के तहत महाप्रबंधक ने मंडल रेल प्रबंधक डॉ. मनीष थपल्याल एवं मंडल के अन्य अधिकारियों तथा मुख्य कारखाना प्रबंधक (C&W) मनीष पाण्डेय के साथ लखनऊ के आलमबाग़ में स्थित कैरिज एंड वैगन वर्कशॉप में पहुंचकर एम & सी लैब, ट्रिमिंग सेक्शन, एलएचबी इलेक्ट्रॉनिक्स लैब, डब्लूआरए टेस्ट सेंटर, सीओइ एयर ब्रेक सहित अन्य अनुरक्षण इकाईयों का निरीक्षण किया ! इस दौरान उन्होंने 200टी प्रेस एंड डेम्पर टेस्टिंग की नई मशीन एवं स्क्रैप आर्ट्स का शुभारम्भ किया तथा सोलर पार्क में पहुँच कर वृक्षारोपण भी किया !

कार्यक्रम के अगले चरण में महाप्रबंधक ने मंडल कार्यालय पहुंचकर वहाँ के सभागार में आयोजित की जाने वाली बैठक में सम्मिलित होकर मंडल रेल प्रबंधक एवं अन्य अधिकारियों के साथ मंडल पर चल रहे विकास कार्यो पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए इन कार्यो की समीक्षा की एवं इस विषय में अपने सुझाव एवं निर्देश पारित किये एवं इस अवसर पर उपस्थित मीडियाकर्मियों के साथ प्रेस वार्ता की ! इसके अतिरिक्त अपने इस आगमन के दौरान महाप्रबंधक, नार्दन रेलवे मेंस यूनियन की हीरक जयंती के उपलक्ष्य में उत्तर रेलवे, चारबाग स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय अधिवेशन के कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए ! इस निरीक्षण कार्यक्रम में उत्तर रेलवे, मुख्यालय से प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्रीमती हर्षा दास, समस्त मंडल शाखाध्यक्षो सहित अन्य रेल कर्मी उपस्थित रहे !
Suryoday Bharat Suryoday Bharat