
अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। आज होप एंड हेल्थ फाउंडेशन संस्था द्वारा जानकीपुरम स्थिति प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर कायस्थ में निशुल्क पाठ्य सामग्री वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय पार्षद दीपक लोधी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामू वर्मा ने की तथा कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव आशीष वर्मा ने कियाl कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए श्री दीपक लोधी ने कहा कि संस्था के द्वारा नौनिहालों के प्रति ऐसे भाव को देखकर मैं संस्था के सभी सदस्यों को धन्यवाद देता हूं और आशा करता हूं कि भविष्य में संस्था निर्धन छात्रों के लिए समय-समय पर ऐसे ही आयोजन करती रहेगी। संस्था के प्रबंधक रामू वर्मा ने कहा कि निर्धन छात्रों की शिक्षण व्यवस्था में आने वाली बाधाओ को दूर करना संस्था की प्राथमिकता होगी और संस्था इसके लिए सदैव प्रयासरत है। इस अवसर पर राजकुमार सिंह, रूपा, बीनू वर्मा तथा संस्था के अन्य सदस्यों ओर विद्यालय के शिक्षकों एवं प्रबंधन टीम ने भी अपनी भागेदारी सुनिश्चित की।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat