लखनऊ : गायक से नेता बने बाबुल सुप्रियो का विवादित बयानों से सम्बन्ध गहराता जा रहा है। पश्चिम बंगाल के आसनसोल में दिव्यांगों के एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भड़क गए। इस दौरान उन्होंने एक युवक को उसकी टांग तोड़ने की धमकी दे दी। उन्होंने युवक से कहा कि मैं आपकी एक टांग तोड़कर व्हीलचेयर दे सकता हूं।
दरअसल, बाबुल सुप्रियो को सामाजिक अधिकारिता शिविर में दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर और अन्य उपकरणों के वितरण के लिए आमंत्रित किया गया था। इस दौरान वो एक व्यक्ति से परेशान हो गये और उन्होंने युवक से कहा ‘तुम क्यों चल रहे हो? कृपया बैठ जाओ।’

केंद्रीय मंत्री इतने पर ही नहीं रूके। उन्होंने युवक से कहा ‘क्या हुआ आपको? कोई परेशानी है? मैं आपके एक पैर को तोड़कर व्हीलचेयर दे सकता हूं। इधर आइए।’
उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मियों को आदेश भी दे दिया कि अगली बार जब युवक इधर-उधर करे तो उसके पैर तोड़ दीजिए और उसे एक व्हीलचेयर दे दीजिए। उनके इस बयान का वीडियो वायरल हो रहा है।
हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि गायक से नेता बने बाबुल सुप्रियो ने विवादित बयान दिया हो। इससे पहले मार्च महीने में भी उन्होंने आसनसोल का दौरा किया था, जब राज्य में रामनवमी के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी। उस समय भी उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा था कि वह लोगों की खाल उधेड़वा देंगे। हालांकि बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने वह बयान गुस्से में दिया था।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat