नीरजा चौहान, लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल के रेडियो कार्यक्रम ‘विश्व वॉइस’ के अन्तर्गत सी.एम.एस. छात्रों ने विद्यालय की संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी के मार्गदर्शन में जरूरतमंदों को 2000 से अधिक कंबलों का वितरण कर मिसाल प्रस्तुत की है। कम्बल वितरण का ये कार्यक्रम ‘एहसास लखनऊ’ के सहयोग से किया गया, जिसमें सी.एम.एस. के सभी 21 कैम्पस के छात्रों व शिक्षकों ने बड़े उत्साह से बढ़चढ़कर भागीदारी निभाई। इस चैरिटी ड्राइव के अन्तर्गत सी.एम.एस. छात्रों ने चारबाग, गोल मार्केट, महानगर एक्टेंशन पार्क, परिवर्तन चौक, कपूरथला, गोमतीनगर पत्रकारपुरम चौराहा, मनोज पांडेय चौराहा समेत विभिन्न सी.एम.एस. कैम्पसों के आसपास के क्षेत्रों में कम्बल वितरित किये। कड़ाके की सर्द रात्रि में कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी की लहर छा गई, जिसमें बच्चे, बुजुर्ग व महिलायें आदि शामिल थी। सभी ने सी.एम.एस. छात्रों के इस पुनीत कार्य की भूरि-भूरि सराहना की। कम्बल वितरण के इस कार्यक्रम में सी.एम.एस. कानपुर रोड, आर.डी.एस.ओ., आनंद नगर, स्टेशन रोड, महानगर, इंदिरा नगर, अशरफाबाद, चौक, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस), राजेन्द्र नगर (द्वितीय कैम्पस), यूनाइटेड वर्ल्ड कैम्पस, अलीगंज (प्रथम कैम्पस), अलीगंज (द्वितीय कैम्पस), राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस), राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस), जॉपलिंग रोड, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस), गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस), अयोध्या रोड कैम्पस एवं गोल्फ सिटी कैम्पस के छात्रों व शिक्षकों ने भाग लिया।
सीएमएस छात्रों ने जरूरतमंदों को बाँटे 2000 से अधिक कंबल
Loading...