ब्रेकिंग:

संस्कृति विश्वविद्यालय में आत्मनिर्भर उद्यमी बनने के लिए प्रोत्साहित कार्यक्रम आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मथुरा : एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार के उपनिदेशक ई. ब्रजेश कुमार यादव (आई ई डी एस) ने संस्कृति विश्वविद्यालय, मथुरा में इंजीनियरिंग के छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए भारत सरकार के मेक इन इंडिया के विज़न को फलीभूत करने हेतु वैश्विक अर्थव्यवस्था में आत्मनिर्भरता के लिए उद्यमिता विकास के सिद्धान्त पर व्यावहारिक अनुप्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार स्वरोजगार स्थापित करने के लिए 35/% तक सब्सिडी, कॉरपोरेट टैक्स में छूट/ उद्यम सहजता के विभिन्न माध्यम से सहायता कर रही है। इस अवसर पर विश्विद्यालय के डीन/अधिष्ठाता ( एकेडमिक) प्रोफ़ेसर (डॉ) हरवीर सिंह, डॉ पूरन सिंह रजिस्ट्रार/ नियंत्रक और विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष और फैकल्टी मेम्बर उपस्थिति रहे।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मण्डल रेल प्रबंधक जैन द्वारा राजातालाब एवं हरदत्त पुर स्टेशनों का औचक निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी आशीष जैन द्वारा रविवार 26 …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com