ब्रेकिंग:

पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना हेतु 45.17 करोड़ सहित कई अन्य योजनाओं के लिए मिली वित्तीय स्वीकृति

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जानकारी दी कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 की वार्षिक कार्य योजना तथा योजना अंतर्गत विभिन्न मानक मदों में प्रावधानित कुल 11,450 लाख रुपयों की धनराशि के सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में 45.1750 करोड़ (पैंतालीस करोड़ 17 लाख 50 हजार) रुपए की स्वीकृति शासन द्वारा निर्गत की गई है। कृषि मंत्री श्री शाही ने जानकारी दी कि मृदा तथा जल संरक्षण, भूमि सुधार तथा विकास एवं जनपद हमीरपुर में जैविक खेती के विकास की योजना अंतर्गत प्रावधानित कुल धनराशि के सापेक्ष 312 लाख की वित्तीय स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान की गई है।कृषि मंत्री ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय लखीमपुर खीरी हेतु गैर वेतन मद में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए प्रावधानित 90 लाख रुपयों के सापेक्ष 15 लाख रुपयों की द्वितीय किश्त को शासन द्वारा अनुमति दी जा चुकी है। इसी प्रकार चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर हेतु ग़ैर वेतन मद में द्वितीय किश्त के रूप में प्रावधानित 18.75 लाख के सापेक्ष 11.50 लाख की वित्तीय स्वीकृति निर्गत की गई है।शाही ने बताया कि आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अयोध्या के अंतर्गत संचालित महामाया कृषि अभियंत्रण एवं तकनीकी महाविद्यालय अंबेडकरनगर हेतु गै़र वेतन मद में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए प्रथम किश्त की अवशेष धनराशि 3.17 लाख को निर्गत किए जाने की शासन ने अनुमति प्रदान कर दी है।

Loading...

Check Also

पीएनबी मेटलाइफ ने उत्तर प्रदेश में नई शाखा खोलकर अपनी उपस्थिति मजबूत की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : भारत की अग्रणी जीवन बीमा कंपनियों में से एक …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com