
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खादी संबंधी बयान की पृष्ठभूमि में रविवार को उन पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि उनकी कथनी और करनी मेल नहीं खाते। उन्होंने ट्वीट किया, राष्ट्र के लिये खादी, लेकिन राष्ट्रीय ध्वज के लिये चीन का पोलिएस्टर। हमेशा की तरह प्रधानमंत्री की कथनी और करनी मेल नहीं खाते।
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को कहा था कि आजादी के बाद खादी की अनदेखी की गई लेकिन अब यह ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लिए प्रेरणा का एक स्रोत बन सकती है। उन्होंने गुजरात में साबरमती नदी तट पर खादी उत्सव के दौरान यह टिप्पणी की।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat