Breaking News

रिया शर्मा ने 90.4 फीसद अंक पाकर अपने विद्यालय का मान बढ़ाया

राम प्रकाश राय, लखनऊ।आईसीएसई 10वीं के परीक्षा परिणाम में छात्राओं ने किया नाम रोशन।आईसीएसई बोर्ड का हाईस्कूल परीक्षा परिणाम रविवार को घोषित कर दिया है। परीक्षा में जिले के सभी छात्र-छात्राएओं ने अच्छे अंक प्राप्त किए हैं।एम्मा थॉम्सन स्कूल, लालबाग, हजरतगंज लखनऊ की रिया शर्मा ने अपने विद्यालय में उच्च स्थान प्राप्त किया है।
आईसीएसई की तरफ से रविवार शाम आईसीएसई कक्षा दस का परिणाम जारी किया गया। एम्मा थॉम्सन स्कूल की रिया शर्मा ने 90.4 फीसद अंक पाकर अपने विद्यालय में नाम किया है। उन्होंने 500 में से 452 अंक प्राप्त किए हैं। दसवीं की परीक्षा में लखनऊ शहर से करीब पांच हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे।  बता दें कि इस बार कोरोना को देखते हुए बोर्ड की परीक्षा को दो भागों में बांटा गया था। प्रथम और द्वितीय टर्म के परिणाम को मिलाकर परिणाम जारी किया गया है। एम्मा थॉमसन की प्रिंसिपल ए वॉल्टर ने कहा कि स्कूल के बच्चों का परिणाम अच्छा आना गर्व की बात है। छात्रा रिया शर्मा इस परिणाम का श्रेय अपने शिक्षकों को देती हैं।

Loading...

Check Also

पहले चरण की पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीटों के रुझान एवं कम प्रतिशत से सीएम योगी परेशान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, सहारनपुर : कल पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुछ ...