Breaking News

बागियों को शिवसेना छोड़ने का कारण बताना चाहिए: संजय राउत

मुबंई। शिवसेना प्रवक्ता एवं सांसद संजय राउत ने गुरुवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले बागी नेताओं को फटकार लगाते हुए कहा कि उनके पास पार्टी छोड़ने का कोई उचित कारण नहीं था। राउत ने बागी विधायकों से पार्टी से विद्रोह करने का उचित कारण तय करने का आग्रह किया है।

उन्होंने कहा कि बागी शिवसेना छोड़ने का असल कारण बतायें न कि विद्रोह करने के लिए हिंदुत्व या राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की ओर से विकास कोष नहीं देने जैसी वजहें गिनायें। उन्होंने कहा कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की सलाह पर लोकसभा में ठाणे सीट से सांसद राजन विचारे वासिम सीट से सांसद भावना गवली की जगह मुख्य सचेतक होंगे।

उन्होंने कहा, इससे संबंधित पत्र लोकसभा अध्यक्ष और संसदीय मामलाें के मंत्री को भेज दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि कुछ बागी मंत्रियों ने आरोप लगाया था, मैं महा विकास अधाड़ी सरकार में हस्तक्षेप करता हूं। मैं हालांकि हमेशा संगठन और दैनिक सामना की मजबूती के लिए काम करता हूं।

Loading...

Check Also

लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा सरकार के खिलाफ वोट कर रही है : अखिलेश यादव

राहुल यादव, लखनऊ / आगरा : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा ...