
अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को स्वामित्व योजना के तहत 11 लाख ग्रामीण आवासीय अधिकार अभिलेख (घरौनी) का ऑनलाइन वितरण किया। लखनऊ के लोक भवन सभागार में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री ने यह ऑनलाइन वितरण किया। स्वामित्व योजना के तहत सीएम योगी करीब 10,81,062 ग्रामीण आवासीय घरों को डिजिटल माध्यम से उसका मालिकाना हक और उससे जुड़े दस्तावेज यानी ‘घरौनी’ प्रमाण पत्र सौंपे।
इस दौरान सीएम योगी ने कहा, “हम भारत के संविधान के अनुरूप भारत के लोकतंत्र को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। इस संकल्प के साथ घरौनी वितरण का यह कार्यक्रम भारत के लोकतंत्र के इतिहास का एक बहुत महत्वपूर्ण पड़ाव है। सीम ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम के साथ ही अब उत्तर प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्र के 34 लाख परिवार ऐसे होंगे जिनके पास अपनी जमीन का आवासीय पट्टा भी उनके नाम पर होगा। इसकी सहायता से उन्हें अपना व्यवसाय, बैंक से लोन लेने जैसे कामों में बड़ी सहूलियत मिलेगी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat