ब्रेकिंग:

शरद पवार के खिलाफ राणे की टिप्पणी पर पार्टी का रुख स्पष्ट करें प्रधानमंत्री: राउत

मुंबई। शिवसेना के राज्य सभा सांसद और पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार के खिलाफ नारायण राणे की टिप्पणी पर पार्टी का रुख स्पष्ट करना चाहिए। राणे ने यह टिप्पणी की थी कि पवार शिवसेना के बागी विधायकों को धमकी दे रहे थे और कहा कि यदि महाराष्ट्र विधानसभा में कुछ गलत हुआ तो परिणाम भुगतने होंगे।

राउत ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि अब यह उनके और  एकनाथ शिंदे खेमे के बीच संवैधानिक लड़ाई है और आश्वासन दिया कि महा विकास अघाडी (एमवीए) सरकार के सभी तीन घटक दल एकजुट हैं।राउत ने आगे कहा कि शिवसेना के बागी विधायक मुंबई लौटेंगे, उनकी वफादारी और विश्वास की परीक्षा होगी और उन्हें विश्वास है कि एमवीए सरकार जीतेगी। उन्होंने कहा कि हमने पार्टी के व्हिप से इनकार करने के लिए शिंदे सहित शिवसेना के 12 विधायकों को अयोग्य घोषित करने के लिए राज्य विधान सभा के उपाध्यक्ष को पत्र भेजा है।

Loading...

Check Also

नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया-राहुल समेत अन्य को राहत, ED की चार्जशीट पर कोर्ट का संज्ञान लेने से इनकार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : कांग्रेस नेत्री सोनिया गाँधी एवं उनके पुत्र राहुल …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com