
नई दिल्ली। जब से केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना का एलान किया है तब से इसके खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। देशभर में हिंसा भरा विरोध देखने को मिल रहा है तो वहीं राजनीति भी जमकर हो रही है।
आज कांग्रेस ने जंतर मंतर पर इस योजना के खिलाफ सत्याग्रह कर विरोध जताया है। बता दें कांग्रेस के कई दिग्गज नेता इस सत्याग्रह में शामिल हुए हैं। कांग्रेस का कहना है कि पार्टी ने सत्याग्रह करने का फैसला इसलिए लिया है क्योंकि अग्निपथ योजना ने देश के युवाओं को सड़कों पर उतार दिया है। पार्टी ने कहा कि एक जिम्मेदारी बनती है कि पार्टी इन युवाओं के साथ खड़ी हो।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat