
भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से आज लगातार तीसरे दिन पूछताछ के लिए बुलाने पर पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर हमलावर होते हुए कहा है कि गांधी का कसूर इतना है कि वे डरते नहीं हैं और भारतीय जनता पार्टी सरकार से सवाल पूछते हैं।
सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि तीसरे दिन लगातार गांधी को ईडी पूछताछ के लिए बुला रही है। ईडी ऐसे प्रकरण में 22 घंटे की पूछताछ कर चुकी है, जिसकी कोई एफआईआर भी नहीं है।
जिसे जांच के बाद स्वयं मोदी सरकार ने तथ्यों के अभाव में समाप्त कर दिया था। उन्होंने कहा कि गांधी का कसूर ये है कि वे डरते नहीं हैं और भाजपा सरकार से सवाल पूछते हैं। गांधी से ईडी पिछले दो दिन से पूछताछ कर रही है। आज फिर उन्हें बुलाया गया है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat