
मुंबई। शिवसेना के दिग्गज नेता संजय राउत ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए कहा कि, 48 घंटे के लिए ईडी हमारे हाथ में देकर देखिए देवेंद्र फडणवीस भी शिवसेना को वोट करेंगे। दरअसल, संजय राउत केंद्र सरकार पर ईडी के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए हर बार कहते हैं कि शिवसेना उनसे डरती नहीं है।
बता दें इससे पहले राउत ने आरोप लगाते हुए कहा था कि, पूरे देश में केंद्रीय जांच एजेंसी की टाईमिंग हमें पता है। जहां कहीं भी चुनाव होने वाला होता है या जब किसी राज्य सरकार में अस्थिरता पैदा करनी हो तो ईडी और सीबीआई को भेजा जाता है लेकिन महाराष्ट्र न झुकेगा न शिवसेना डरेगी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat