अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी में एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 938 हो गई है। बता दें, 24 घंटे में कोरोना के 157 नए मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 96 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए हैं। सबसे ज्यादा मामले राजधानी लखनऊ में आए। वहीं गौतमबुद्ध नगर में 31 और गाजियाबाद में 13 मामले दर्ज किए गए हैं।
कोरोना के चलते 5 जून से 9 जून के बीच 4 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई है। जिसमें गुरुवार को हरदोई में कोरोना से 27 साल की युवती की मौत हुई है। वहीं प्रयागराज में 2 और इटावा में 1 की मौत हुई है। अप्रैल की बात करें तो इस महीने में 11 और मई में 13 लोगों की मौत हुई है।
गुरुवार को लखनऊ में कोरोना के 36 मामले दर्ज हुए। इस दौरान 40 रिकवर हुए हैं। सभी संक्रमित होम आईसोलेशन में हैं। कैसरबाग में 4 लोग पॉजिटिव मिले हैं। चिनहट 8 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जबकि सिल्वर जुबली इलाके में 6 लोगों को संक्रमण पाया गया है।
सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल का कहना है कि लखनऊ में टेस्टिंग बढ़ाई जा चुकी हैं और बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रोटोकॉल पालन करने पर जोर दिया जा रहा है। सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat