
अशाेक यादव, लखनऊ। कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के अस्पतालों में आईसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं। ओपीडी और इमरजेंसी में मास्क लगाने के निर्देश दिए गए हैं। कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा गया है।
शुक्रवार को सीएमओ ने सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षकों के संग बैठक की। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था को पुख्ता करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जांच की संख्या बढ़ाएं। इमरजेंसी में सर्दी-जुकाम और बुखार के लक्षण वाले मरीजों की कोरोना जांच कराएं। जांच के बाद ही वार्ड में मरीज को शिफ्ट किया जाए।
इमरजेंसी में जांच संग इलाज में कोताही न बरती जाए। बलरामपुर, सिविल, डफरिन, झलकारीबाई, लोकबंधु, रानी लक्ष्मीबाई, भाऊराव देवरस, ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय समेत दूसरे अस्पतालों में कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाए।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat