Breaking News

केजरीवाल ने 150 विद्युत बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को 150 विद्युत बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और उनमें से एक में सवारी भी की। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में जनता से आग्रह किया ‘‘यह आपकी बसें हैं। कृपया इनका ध्यान रखें, इन्हें गंदा न करें।’’ दिल्ली सरकार ने अगले 10 वर्षों में विद्युत बसें प्राप्त करने के लिए 1,862 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जबकि केंद्र ने इसके लिए 150 करोड़ रुपये दिए हैं। केजरीवाल ने कहा कि एक साल में 2,000 विद्युत बसें लाने का लक्ष्य है।

केंद्र से मिली राशि के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा ‘‘हम केंद्र के शुक्रगुजार हैं। हम उन्हें इसका श्रेय देते हैं। दिल्ली में काम होना चाहिए।’’ मुख्यमंत्री ने इंद्रप्रस्थ डिपो से बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और उनमें से एक पर सवार होकर राजघाट बस डिपो पहुंचे। उनके साथ दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और मुख्य सचिव नरेश कुमार भी थे। केजरीवाल ने दिल्ली के नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना का भी स्वागत किया और कहा ‘‘हम दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मिलकर काम करेंगे।

Loading...

Check Also

अनंत वैभव के शानदार खेल से रेलवे ऑफिसर्स ने लगाया जीत का चौका

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : यहां करनैल सिंह रेलवे स्टेडियम में खेली जा रही लीग ...