
नई दिल्ली। वाहन कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने ‘ग्रैंड आई10 निओस कॉरपोरेट’ संस्करण उतारा है। इसकी शोरूम कीमत 6.28 लाख रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। ये नया मॉडल ‘मैनुअल’ और ‘ऑटोमैटिक’ दोनों पावरट्रेन में उपलब्ध है।
मैनुअल संस्करण की कीमत 6.28 लाख रुपये है जबकि ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 6.97 लाख रुपये है। हुंदै मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने कहा, हुंदै ने भारत में प्रगतिशील और नए युग के ग्राहकों के लिए ग्रैंड आई10 निओस उतारी थी। निओस को मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद अब हमने इसका कॉरपोरेट संस्करण उतारा है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat