Breaking News

जून के पहले सप्ताह में मानसून दे सकता है दस्तक, आज इन जिलों में बारिश के आसार

अशाेक यादव, लखनऊ। बुधवार को बांदा सबसे गर्म जिला रहा। यहां का अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा प्रयागराज, झांसी, आगरा,कानपुर और लखनऊ में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। जून के पहले सप्ताह में मानसून आने की उम्मीद जताई जा रही है।

मौसम विभाग आज से यूपी के 29 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। इनमें मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया और फर्रुखाबाद जिला शामिल है।

लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक रिकार्ड किया जा सकता है। वहीं, गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री रहने का अनुमान है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी एक सप्ताह तक गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।

Loading...

Check Also

एएमसी सेंटर एवं कॉलेज को अपना पहला 108 फीट का स्मारक ध्वज मिला

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय, एसएम, वीएसएम, कमांडेंट एएमसी सेंटर ...