
अशाेक यादव, लखनऊ। ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में अब ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड खुलकर मुस्लिम पक्ष के समर्थन में उतर चुका है। बोर्ड की लीगल कमेटी हर संभव मदद करेगी।
AIMPLB की वर्चुअल मीटिंग में ओवैसी के साथ करीब 45 सदस्य शामिल हुए थे। इसी बैठक में ये तय हुआ था कि प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिलेगा। जहां उन्हें मुस्लिम पक्ष की तरफ से एक ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इस बैठक में शामिल हुए सदस्यों ने ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर पैदा हुए हालात और मौजूदा स्थिति पर चिंता जताई। इसके साथ ही कहा गया कि मुस्लिम पक्ष की ज्ञानवापी केस लड़ने में हर संभव मदद की जाएगी। कुछ लोगों ने जन आंदोलन खड़ा करने की बात की, जिसे बहुमत से खारिज कर दिया गया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat