
अशाेक यादव, लखनऊ। लखनऊ मेट्रो अब हर किसी के लिए सुलभ बनने जा रही है। ‘सुपर सेवर’ कार्ड के जरिए इसमें यात्री किराए के दर को कम किया गया और अब दावा है कि इस पहल से बड़ी संख्या में दैनिक यात्रियों को लखनऊ मेट्रो से जोड़े जा सकेगा।
इस कार्ड से महज 1400 रुपए में 30 दिनों तक यात्री असीमित यात्रा कर सकते है। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने बड़े मंगल के दिन लखनऊ मेट्रो के इस ‘सुपर सेवर’ कार्ड का शुभारंभ किया।
बैगनी रंग के इस नए ‘सुपर सेवर कार्ड’ से डेली और रूटीन पैसेंजर को बड़ी रियायत मिलनी वाली है। इसके अलावा अन्य यात्रियों के लिए भी इसमें कई विशेषताओं का दावा किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा कि इस कार्ड को लांच करने के पीछे का उद्देश्य लोगों को इस ग्रीन मोबिलिटी सिस्टम का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना है जो विश्वस्तरीय होने के साथ-साथ सुरक्षित और आरामदायक भी रहे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat