
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) संग्रह के मद में अर्जित राजस्व के मामले में पिछले साल अप्रैल की तुलना में इस साल अप्रैल में 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
अधिकृत सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि नवीनतम आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2021 में यूपी का जीएसटी राजस्व 7,355 करोड़ रुपये था। जबकि अप्रैल 2022 में यह बढ़कर 8,534 करोड़ रुपये हो गया है।
आंकड़ों के अनुसार राज्यों के बीच कुल जीएसटी राजस्व संग्रह के मामले में यूपी देश में पांचवें स्थान पर है। जीएसटी संग्रह में महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु के बाद यूपी का स्थान है।
उन्होने बताया कि जीएसटी राजस्व संग्रह में वृद्धि के प्रतिशत के मामले में, यूपी केरल, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और झारखंड जैसे राज्यों से बहुत आगे है। राज्य ने कोविड महामारी से उत्पन्न अनेक चुनौतियों के बावजूद सरकार द्वारा प्रभावी वित्तीय प्रबंधन के माध्यम से इस अद्भुत उपलब्धि को हासिल करने में कामयाबी हासिल की है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat