
अशाेक यादव, लखनऊ। पाकिस्तान से विस्थापित 63 हिंदू परिवारों की सीएम योगी ने मदद की। 52 साल बाद 63 हिन्दू बंगाली परिवारों को किसी सरकार से मदद मिली है। योगी सरकार ने इन परिवारों को घर जमीन और जीवन यापन की समुचित व्यवस्थाओं से आच्छादित किया।
इन परिवारों को योगी सरकार द्वारा दो एकड़ कृषि भूमि का पट्टा और 200 मीटर का आवासीय पट्टा के साथ मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत घर दिया जा रहा है।
इन्हें शासन की अन्य सभी योजनाओं से भी आच्छादित किया जाएगा। लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने इन परिवारों को पुनर्वास प्रमाण पत्र सौंपा।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि वर्षों से किसी सरकार ने बांग्लादेश से विस्थापित इन हिंदू परिवारों का दर्द नहीं समझा। पुनर्वास के बाद इन परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat