
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से लाउडस्पीकर विवाद चल रहा है। वहीं राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार को मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर को 3 मई तक हटाने की धमकी दी है। वहीं अब राज ठाकरे की धमकी के बीच महाराष्ट्र सरकार के गृह विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। विभाग ने किसी भी धार्मिक स्थल पर बिना अनुमति लाउडस्पीकर लगाने पर रोक लगा दी है। यानी अब लाउडस्पीकर लगाने के लिए पुलिस की परमिशन लेनी होगी।
जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल जल्द ही इस संबंध में महाराष्ट्र के डीजीपी के साथ एक बैठक भी करेंगे। अगर कोई बिना इजाजत लाउडस्पीकर लगाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस मामले पर नासिक के पुलिस कमिश्नर ने आदेश दिया है कि 3 मई तक सभी धार्मिक जगहों पर लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति ली जाए। अगर बिना अनुमति लाउडस्पीकर मिला तो पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat