
मुंबई। बॉलीवुड के चॉक्लेटी बॉय कार्तिक आर्यन की इस साल बैक टू बैक कई फिल्में आने वाली हैं। कार्तिक ने अब तक हर जौनर की फिल्म की हैं, लेकिन एक्शन फिल्मों में आज तक एक्टर नजर नहीं आए। वहीं अब फैंस एक्टर को फिल्म शहजादा में एक्शन करते देखेंगे।
कार्तिक इस वक्त पूरे एक्सपेरीमेंट के मूड मे हैं और वो अपने आप को एक्शन में भी प्रूफ करने के लिए तैयार हैं। फिल्म में कार्तिक के जबरदस्त सीन्स होने वाले हैं जिसकी तैयारी करीब महीनों से की गई है।
खबरों की मानें तो कार्तिक आर्यन के करियर में पहले एक्शन सीक्वेंस के लिए महीनों से प्लानिंग की गई है। शहजादा के डायरेक्टर रोहित धवन ने दुनिया भर के कुछ बेहतरीन स्टंट डायरेक्टर्स को चुना है। शहजादा की की शूटिंग मॉरिशस में हुई है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat