Breaking News

दिल्ली में मास्क लगाने पर लोगों को मिली राहत, नहीं देना होगा जुर्माना

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना से बचाव के लिए अब फेस मास्क नहीं पहनने पर न कोई चालान होगा और न ही जुर्माना भरना होगा। यह फैसला कोरोना के मामलों में उल्लेखनीय गिरावट आने के बाद बृहस्पतिवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण  की समीक्षा बैठक में लिया गया। हालांकि, भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने के लिए डीडीएमए एडवाइजरी जारी कर सकता है।

 उपराज्यपाल एवं डीडीएमए अध्यक्ष अनिल बैजल की अध्यक्षता में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत, मुख्य सचिव विजय कुमार देव, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बैठक में तय हुआ कि एहतियात के तौर पर चिकित्सकों, प्रयोगशालाओं और स्वैच्छिक नेटवर्क के जरिये विशिष्ट बीमारियों/स्थितियों की निगरानी होगी।

Loading...

Check Also

अदाणी फाउंडेशन की मदद से युवाओं ने बदली भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित खुरान गाँव की तस्वीर

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : गुजरात के कच्छ में भारत-पाक सीमा पर स्थित आखिरी गाँव ...