
अशाेक यादव, लखनऊ। योगी सरकार 2.0 के शपथ ग्रहण से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) सुप्रीमो व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवालिया निशान लगाते हुए अपर जिला जज मनोज कुमार शुक्ला के मामले में तुरंत न्यायिक संज्ञान लेने की मांग की है।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, ‘उप्र में हो रहे अन्याय के खिलाफ अपर जिला जज मनोज कुमार शुक्ला के मामले का तुरंत न्यायिक संज्ञान लिया जाए।
जब न्यायालय से जुड़े व्यक्तियों के साथ ऐसा हो रहा है तो आम जनता के साथ क्या होगा। ये बदहाल कानून-व्यवस्था का निकृष्टतम उदाहरण है। जनता को जस्टिस चाहिए जेसीबी नहीं! वहीं इससे पहले भी सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक और ट्वीट शेयर करते हुए योगी सरकार पर तंज कसा है।
दरअसल, एक ट्वीट में सपा नेता अंशुमान सिंह ने कई तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है, ‘लखनऊ मेगा इवेंट के लिए तैयार है। मैं नई सरकार को सलाह देता हूं कि जहां शपथ ग्रहण स्थल के चारों ओर अच्छे से देख लें।
इसके आस-पास एचसीएल, स्पोर्ट्स सिटी, पालासिओ मॉल, सीजी सिटी, कैंसर हॉस्पिटल, संस्कृति स्कूल, डायल 100, पुलिस हेडक्वॉर्टर, अवध शिल्पग्राम, मेदांता और अमूल प्लांट है। इकाना स्टेडियम भी उन शानदार कामों में शामिल है, जिन्हें अखिलेश यादव के कार्यकाल में निर्मित किया गया।’
Suryoday Bharat Suryoday Bharat