
कोलंबो। श्रीलंका की लिट्रो गैस और लॉग्फ्स गैस नामक दो गैस कंपनियों ने विदेश से आपूर्ति नहीं होने के कारण बुधवार को उत्पादन और वितरण बंद करने की घोषणा की। पिछले कुछ हफ्तों से गैस की कमी के कारण श्रीलंका में गैस वितरण केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लगना आम बात हो गई है।
इसके पीछे का मुख्य कारण देश में विदेशी मुद्रा की कमी है। इससे पहले लाग्फ्स गैस ने घोषणा की थी कि वे गैस आयात नहीं कर पाएंगे क्योंकि बैंक साख पत्र देने से मना कर रहे थे।
कंपनी ने कहा कि वह आमतौर पर कतर और ओमान से हर माह 15,000 टन गैस आयात करती है जिसकी कीमत करीब पांच करोड़ डॉलर होती है। राज्य-संचालित लिट्रो गैस ने भी घोषणा की थी कि उनका भंडार समाप्त हो गया था।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat