
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12-14 आयु वर्ग के किशोरों से कोविड-19 रोधी टीके की खुराक लेने और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से एहतियाती खुराक लेने का अनुरोध किया है। पीएम मोदी ने कहा भारत में कोविड-19 रोधी टीके की 180 करोड़ से अधिक खुराक दी गई हैं, जिनमें से 15-17 आयु वर्ग को दी गई नौ करोड़ से अधिक खुराक और दो करोड़ से अधिक एहतियाती खुराक शामिल हैं। साथ ही उन्होंने कहा भारत ने कई देशों को टीके भेजे, उसके टीकाकरण प्रयासों ने कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को और मजबूत बनाया है।
वहीं पीएम मोदी ने कहा भारत का टीकाकरण अभियान दुनिया में सबसे बड़ा और विज्ञान पर आधारित है और हम कोविड महामारी से लड़ने के लिए कहीं बेहतर स्थिति में हैं, हम सबको एहतियात बरतना जारी रखना होगा।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat