
अशोक यादव, लखनऊ। स्वतंत्र भारत की 75 वीं वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में लखनऊ के भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के क्षेत्रीय मुख्यालय के उप महानिरीक्षक के निर्देशन में भारत तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा कैसर बाग स्थित शहीद स्मारक स्थल पर बल के जॉज बैण्ड की प्रस्तुतियों का प्रदर्शन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में जॉज बैण्ड द्वारा देशभक्ति, देश प्रेम, देश के प्रति समर्पण से संबंधित जोशीले व मधुर धुनें प्रस्तुत की जाएगी।
यह कार्यक्रम गुरुवार (दिनांक 10.03.2022) को समय 11:00 बजे शहीद स्मारक स्थल, कैसरबाग में प्रस्तुत किया जाएगा ।
इस अवसर पर केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों के अधिकारियों एवं जवानों, स्थानीय पुलिस के साथ – साथ नागरिक प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगें ।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat