
कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने उनके देश छोड़कर भाग जाने को लेकर फैलायी जा रही सभी तरह की अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए शनिवार को साफ किया कि वह कहीं नहीं गये हैं, देश में ही हैं।
इंस्टाग्राम पर श्री जेलेंस्की ने पोस्ट एक वीडियाे में कहा “मैं यहीं हूं अपनी जगह पर। हर दो दिन बाद मेरे यूक्रेन को छोड़कर भाग जाने की अफवाहें फैलायी जा रही है। मैं यहीं पर हूँ राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख आंद्रे बोरिसोविच भी यहीं हैं। कोई कहीं नहीं भागा है हम काम कर रहे हैं।” गौरतलब है कि वेखोवना राडा सदस्य के हवाले से रूसी ड्यूमा स्पीकर व्याचेस्लाव वोलोदिन ने पहले कहा था कि श्री जेलेंस्की अब पोलैंड में हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat