
शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को 2022-23 के लिए विधानसभा में बजट पेश करते हुए विधायक क्षेत्र विकास निधि वर्तमान की 1.80 करोड़ रुपये से बढ़ाकर दो करोड़ रुपये करने की घोषणा की।
वित्त वर्ष 2021-22 के लिए इस सरकार का पांचवां और अंतिम बजट पेश करते हुए ठाकुर ने कहा कि उनकी सरकार के दौरान विधायक क्षेत्र विकास निधि कोष में 90 लाख रुपये बढ़ाए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने अगले वित्त वर्ष के लिए विधायकों के विवेकाधीन अनुदान को दस लाख रुपये से बढ़ाकर 12 लाख रुपये करने की भी घोषणा की। हर ब्लाक में सीएम मोबाइल क्लीनिक खुलेंगे। डॉक्टरों के 500 पद सृजित किए जाएंगे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat