
नई दिल्ली। आशीष मिश्रा की मुसीबतें कम होती नहीं दिख रही है। लखीमपुर खीरी में गाड़ी से कुचलकर किसानों की हत्या मामले में आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दाखिल की गई है। वकील प्रशांत भूषण ने याचिका दाखिल की है उन्होंने याचिका में कहा कि हाई कोर्ट ने ज़मानत देते समय अपराध की गंभीरता पर ध्यान नहीं दिया।
राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट में इसके खिलाफ अपील करनी चाहिए थी। इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई थी। आशीष मिश्रा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 10 फरवरी को जमानत दी थी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat