
अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी कैबिनेट मत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम योगी मेरी हत्या कराना चाहते हैं, कल गुंडे भेजकर वाराणसी में मेरी हत्या कराने की कोशिश की गई। इसके साथ ही उन्होंन कहा कि मैं चुनाव आयोग से मांग करता हूं कि अरविंद राजभर और ओम प्रकाश राजभर को सुरक्षा मुहैया कराएं।
इस उन्होंने कहा कि कहा कि मेरे बेटे अरविंद राजभर का शिवपुर से नामांकन करने के दौरान मुझ पर और मेरे बेटे पर हमला हुआ है। राजभर ने आगे कहा, योगी जी मुझे मारना चाहते हैं। मुझे मारने के लिए आने वाले लोग काले कोट में थे और उन्हें भाजपा और योगी ने भेजा था। राजभर ने चुनाव आयोग से खुद और बेटे के लिए सुरक्षा की मांग की है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat