
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट बाद बैठक में सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के केंद्रीय निदेशक मंडल को संबोधित करेंगी। अपने संबोधन में वह राजकोषीय मजबूती की रूपरेखा और उच्च पूंजीगत व्यय समेत 2022-23 के केंद्रीय बजट की मुख्य बातों को रखेंगी।
वित्त मंत्री के बजट के बाद रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल को संबोधित करने की परंपरा रही है। निदेशक मंडल में केंद्रीय बैंक के गवर्नर और चार डिप्टी गवर्नर शामिल हैं। सूत्रों ने कहा कि बैठक 14 फरवरी को होगी। बैठक में वह निदेशक मंडल के सदस्यों को संबोधित करेंगी और महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये बजट में की गयी घोषणाओं के बारे में बात करेंगी।
एक फरवरी को पेश 2022-23 के बजट में बाजार मूल्य पर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 11.1 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है। वित्त मंत्री ने निवेश के जरिये आर्थिक वृद्धि में तेजी लाने के लिये बजट में पूंजीगत व्यय 35.4 प्रतिशत बढ़ाकर 7.5 लाख करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव किया है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat