
अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान वाराणसी जिले में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में पिण्डरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी अजय राय के विरुद्ध शनिवार को मुकदमा दर्ज किया गया।
कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय द्वारा फेसबुक पेज पर प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी प्रसारित करने की शिकायत प्राप्त हुई थी। पिंडरा के चुनाव अधिकारी ने शिकायत की जांच के लिए 4 सदस्यीय टीम गठित की थी। जांच में टीम ने शिकायत को सही पाया।
इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी ने बिना पूर्व अनुमति के एक सभा का आयोजन किया। इस दौरान कोविड-19 और आदर्श आचार संहिता के नियमों का उल्लघंन किया गया।
चुनाव अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर अजय राय के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज की गयी। साथ ही तहसील पिण्डरा के लेखपाल तथा ग्राम पंचायत सचिव को घटना का संज्ञान न लिये जाने के कारण चार्जशीट जारी करने का निर्देश दिया गया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat