
पणजी। गोवा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो फरवरी को मुख्यमंत्री के चुनाव क्षेत्र संखालिम में वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। कांग्रेस की गोवा इकाई के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने रविवार को यह जानकारी दी। संखालिम विधानसभा सीट से मौजूदा मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत चुनाव लड़ रहे हैं।
चोडनकर ने कहा कि प्रदेश के सभी 40 विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल रैली के लिए स्क्रीन लगाई गई है, जिस पर राहुल गांधी के संबोधन का सीधा प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘जनसभा में इन स्क्रीन के जरिये करीब 20 हजार लोग शामिल होंगे। इसके अलावा कई हजार लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इसमें शामिल हो सकेंगे। 40 में से 15 केंद्रों के लोग राहुल गांधी से बातचीत करेंगे।
वह चुनाव को लेकर पार्टी का घोषणापत्र भी जारी करेंगे। पणजी में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए एआईसीसी की प्रवक्ता अल्का लांबा ने कहा कि गांधी दो फरवरी को अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान कांग्रेस-गोवा फॉरवर्ड पार्टी गठबंधन के सभी उम्मीदवारों से बातचीत करेंगे। गोवा में चुनाव 14 फरवरी को होगा और परिणाम 10 मार्च को घोषित होगा।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat