
मुंबई। वाहन विनिर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने अपने नए स्पोर्ट्स यूनिलिटी वाहन एक्सयूवी700 के लिए अबतक एक लाख बुकिंग हासिल की हैं। कंपनी ने वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला की बाधाओं के बावजूद जनवरी तक वाहन की पहली 14,000 इकाइयों की बिक्री है।
महिंद्रा ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि आपूर्ति श्रृंखला की दिक्कत उत्पादन को सुव्यवस्थित और तेज करने में एक चुनौती बनी हुई है। कंपनी ग्राहकों को समय पर डिलिवरी के लिए पूरा प्रयास कर रही है। कंपनी के अनुसार, बड़ी संख्या में बुकिंग और वाहन की निरंतर मजबूत मांग को देखते हुए इस वाहन के ज्यादातर संस्करणों के लिए इंतजार की अवधि छह से 10 महीने की बनी हुई है।
हालांकि, एएक्स7 के लिए यह 12 महीने से ऊपर की चल रही है। घरेलू वाहन विनिर्माता ने एक्सयूवी700 को पिछले वर्ष अगस्त में पेश किया था और इसकी बुकिंग अक्टूबर में शुरू हुई थी। इसकी आपूर्ति 30 अक्टूबर से शुरू की थी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat