Breaking News

यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा टली, यह है नई एग्जाम डेट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कोरोना के चलते 28 जनवरी से होने वाली पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया है। अब यह परीक्षा 23 मार्च से 27 मार्च के बीच होगी।

आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर नोटिस जारी कर कहा ”सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) (मुख्य) परीक्षा 2021 जो दिनांक 28.01.2022 से दिनांक 31.01.2022 तक सम्पन्न होनी थी, के संबंध में अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि कोविड/ओमिक्रॉन महामारी के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत उक्त लिखित परीक्षा आयोग द्वारा स्थगित कर दी गई है, जो अब दिनांक 23.03.2022 से 27.03.2022 तक आयोजित की जाएगी।
 
आपको बता दें कि अभ्यर्थी कोरोना के चलते काफी दिनों से यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे थे। वह सोशल मीडिया पर सीएम योगी और यूपी सीएम ऑफिस को टैग करते हुए हैशटैग #postpone_uppsc_mains2021 के साथ लगातार ट्वीट कर रहे थे।

यूपीपीएससी द्वारा मुख्य परीक्षा का आयोजन प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद शहरों में किया जाना है। इससे पहले उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला भर्ती परीक्षा, जेई, संगणक व फोरमैन की भर्ती परीक्षा भी स्थगित कर दी है। उत्तर प्रदेश उच्चतर न्यायिक सेवा 2020 की मुख्य लिखित परीक्षा भी टाल दी गई है। 

 
Loading...

Check Also

यूपीएससी – 2023 में चयनित होकर भानू प्रताप सिंह यादव ने किया अपने शहर और परिवार का नाम रोशन

भानु प्रताप सिंह यादव सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मंगलवार दि.16.4.2024 को घोषित सिविल ...