
अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है सारी पार्टियां एक तरफ जहां अपनी पूरी ताकत झोक दी हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
दरसअल भारतीय जनता पार्टी के नेता अश्विनी उपाध्याय ने सपा प्रमुख व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ अवमानना का केस दर्ज कराने और सपा की मान्यता रद्द करने की मांग करते हुए देश की सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की है।
कोर्ट में दायर की गई याचिका में कहा गया है कि सपा ने कई गंभीर आपराधिक मामलों समेत गैंगस्टर एक्ट के आरोपी नाहिद हसन को यूपी के कैराना सीट से चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इस तरह के उम्मीदवार को चुनाव में उतारना सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat