
इंडियन कोस्ट गार्ड की ओर से निकाली गई नाविक जीडी और यांत्रिक पदों पर भर्तियों के लिए कल (14 जनवरी 2022) आवेदन की अंतिम तिथि है। कुल 322 वैकेंसी हैं। इच्छकु उम्मीदवार joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। नाविक जनरल ड्यूटी के लिए 260 सीटें, नाविक डीबी के लिए 35 सीटें, यांत्रिक मैकेनिकल के लिए 27 पदों पर भर्तियां होंगी।
नाविक जीडी
इंटरमीडिएट पास। इंटरमीडिएट में फिजिक्स या मैथ विषय होना जरूरी।
नाविक
10वीं पास व डिप्लोमा होल्डर।
आयु सीमा – 18 से 22 वर्ष।
चयन
स्टेज I, II, III व IV एग्जाम में मेरिट के आधार पर।
परीक्षा फीस
सामान्य व ओबीसी- 250 रुपये
एससी, एसटी – कोई फीस नहीं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat