ब्रेकिंग:

आज आ सकती है समाजवादी पार्टी की कैंडिडेट लिस्ट

अशाेक यादव, लखनऊ। पहले और दूसरे चरण के लिए आज उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। अखिलेश यादव ने 12:30 बजे चर्चा को लेकर बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक, अभी तक की चर्चा में आरएलडी को 26 से 30, राजभर को 8 से 10, महान दल को 3 से 5, जनवादी पार्टी को 3, अपना दल को 2, टीएमसी और एनसीपी को 1-1 सीट दी जाएगी।

यूपी में 7 चरण में जबकि मणिपुर में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होगा। बाकी तीन राज्‍यों- पंजाब, गोवा और उत्‍तराखंड में एक ही चरण में चुनाव कराया जाएगा। उत्‍तराखंड, पंजाब और गोवा में मतदान के लिए 14 फरवरी का दिन तय किया है।

 

Loading...

Check Also

‘सत्या साची’ आनंदिता बोलीं, “भाई दूज का रिश्ता सिर्फ भाइयों तक क्यों सीमित.. ? बहनें भी होती हैं सच्ची साथी”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भाई दूज भाई–बहन के प्यार और रिश्ते की मजबूती को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com