Breaking News

999 रुपये में हवाई सफर

एयर एशिया ने सस्ते हवाई सफर का ऑफर निकाला है। इसमें सबसे सस्ता टिकट 999 रुपये में दिया जा रहा है। यह किराया एक तरफ की यात्रा के लिए है। इस ऑफर का नाम 7 डेज ऑफ मेड डील्स रखा गया है। इस ऑफर के तहत बुक की गई टिकट पर 26 फरवरी 2018 से लेकर 28 अगस्त 2018 तक यात्रा कर सकते हैं। सेल शुरू हो गई है। इसके तहत 27 अगस्त 2017 तक टिकट बुक कर सकते हैं। इसके तहत टिकट एयर एशिया की वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन से बुक किया जा सकता है। एयर एशिया ने इस स्कीम के तहत सीटों की जानकारी नहीं दी है। एयर एशिया का कहना है कि इस ऑफर के तहत सीटें लिमिटेड हैं। इस स्कीम के तहत सभी फ्लाइट्स में सीटें उपलब्ध नहीं हैं।

एयर एशिया का सबसे सस्ता टिकट कोलकाता से बागडोगरा के बीच का है। इसके लिए 999 रुपये देने होंगे। इसके अलावा भुवनेश्वर से कोलकाता, गोवा से बेंगलुरू, गुवाहाटी से इंफाल, हैदराबाद से बेंगलुरू और कोच्चि से बेंगलुरू की यात्रा करने के लिए 1,099 रुपये देने होंगे। इसके अलावा पुणे से बेंगलुरू और विशाखापट्टनम से बेंगलुरू के लिए 1,499 रुपये में टिकट बुक किया जा सकता है।

इसके अलावा एयर एशिया ने अपनी इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए भी कुछ ऑफर निकाले हैं। इंटरनेशनल यात्रा के लिए टिकट 3,399 रुपये में दिया जा रहा है। एयर एशिया क्वालालमपुर से कोच्चि (केरल) और तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु) के लिए 3,399 रुपये में टिकट दे रही है। इसके अलावा विशाखापट्टन से क्वालालमपुर के लिए 3,599 रुपये में टिकट दिया जा रहा है। इसके अलावा कोलकाता से बैंकॉक के लिए भी 3,599 रुपये में दिया जा रहा है। इंटरनेशनल टिकट पर भी यात्रा 26 फरवरी 2018 से लेकर 27 अगस्त 2018 तक यात्रा की जा सकती है। इस किराये में सभी टैक्स शामिल हैं।

Loading...

Check Also

ज़ॉफ़ ने जेएम फाइनेंशियल प्राइवेट इक्विटी से सीरीज़ ए फंडिंग में 40 करोड़ रुपए जुटाए

इस फंडिंग के साथ, “स्पाइस ब्रदर्स” भारत में मसाले के क्षेत्र में फंडिंग प्राप्त करने ...