
किनारे दाढ़ी वाला मुख्य अभियुक्त अखिलेश प्रताप सिंह…….
मनोज श्रीवास्तव, लखनऊ / एटा / कासगंज : झाल पुल इलाके के पास पिकनिक मनाने आई युवती के साथ गैंगरेप मामले में पुलिस ने भाजपा नेता समेत 8 लोगों की गिरफ्तार किया है। मंगनी के तीन दिन बाद युवती अपने मंगेतर के साथ झाल के पुल पर घूमने आई थी। अपने मंगेतर के साथ घूमने आयी युवती कासगंज के झाल गोपालपुर पर सड़क के किनारे बैठी थी, तभी कुछ बदमाशों ने मंगेतर युवक को बंधक बनाया और युवती के साथ गैंगरेप किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों को धर दबोचा है।

सोमवार को सभी को कोर्ट में पेश किया गया। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण हो चुका है और पुलिस केस को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चलाने की तैयारी कर रही है। इस मामले में अभी 2 अन्य आरोपियों की तलाश है। एक आरोपी अखलेश प्रताप सिंह की बीजेपी ब्लाक प्रमुख, भाजपा विधायकों व पूर्व भाजपा सांसद के साथ निकटता है। पुलिस को भाजपा नेताओं के साथ उसके फोटो भी मिले हैं।
गिरफ्तार आरोपियों को कड़ी सुरक्षा में चारली वैन से जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने उनके डीएनए सैंपल लिए। डीएनए रिपोर्ट से यह पता चलेगा कि किशोरी के साथ किन-किन आरोपियों ने दुष्कर्म किया। गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ एपीएस उर्फ गब्बर, अमित कुमार, सोनू उर्फ सत्यपाल, रिंकू, अजय कुमार, सौरभ, बृजेश कुमार और सोनू कुमार शामिल हैं। डीएनए सैंपल लेने के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस अभी भी दो फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। अब गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल से पुलिस को ऐसे अश्लील वीडियो मिले हैं, जिनमें मंगेतर के सामने युवती के कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाई गई थी।”