
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा अंडर-17 आयु वर्ग के बालक बालिकाओं की 69वीं राष्ट्रीय स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025-26 का शुभारंभ कृषि उत्पादन आयुक्त एवं अध्यक्ष एस0जी0एफ0आई0 दीपक कुमार द्वारा गुरू गोबिन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ में किया गया। कार्यक्रम का इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा एवं खेल सचिव सुहास एल. वाई. उपस्थित रहे। इस पांच दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 13 से 17 दिसम्बर, 2025 तक किया जाना है।
इसके पश्चात खेल की सद्भावना को बनाए रखने के प्रतीक मशाल को मुख्य अतिथि सहित राष्ट्रीय पदक विजेता खुशी कुमारी, ऋषभ तोमर एवं काजल द्वारा प्रज्वलित किया गया, तत्पश्चात गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के राष्ट्रीय पदक विजेता अतुल यादव द्वारा सभी खिलाड़ियों को खेल शपथ दिलाई गई।
एपीसी दीपक कुमार ने कहा कि ये प्रतियोगिता स्कूल गेम्स फेडरेशन के तत्वाधान में आयोजित हो रही है। यह युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से आधिकारिक तौर पर मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय स्तर का खेल संगठन है।
अपर मुख्य सचिव माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल के इस मंच पर विभिन्न प्रांतों से आए हुए सभी प्रतिभागी लखनऊ की खूबसूरती का लुत्फ उठाएं ।

इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न हिस्सों यथा- अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा, केरल, तमिलनाडु, दमन दीव व दादर नगर हवेली, लक्षदीप, लद्दाख, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेश/संगठन/सोसाइटीज् की 41 टीमों के लगभग 1594 बालक-बालिकाएं, 170 कोच/मैनेजर एवं टेक्निकल ऑफिशियल्स शामिल हो रहे हैं। प्रथम दिवस के अन्तर्गत बालक-बालिकाओं के 3000 मीटर दौड़, 100 मी0 दौड़, 800 मी0 दौड़, शॉटपुट प्रतियोगिताओं के प्रथम चरण एवं क्वालिफिकेशन राउण्ड सम्पन्न हुए।
बालक एवं बालिका वर्ग में सम्पन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्नवत् हैं-
बालक वर्ग
प्रतियोगिता का नाम: 5000 मी0 पैदल
प्रथम – फिरदौस आलम, असम , 20ः51 मिनट
द्वितीय – तनिष्क, उत्तराखंड, 21ः05 मिनट
तृतीय – आदित्य, दिल्ली, 21ः10 मिनट
बालिका वर्ग
प्रतियोगिता का नाम: ऊंची कूद
प्रथम – धन्या, तमिलनाडु, 1.67 मीटर
द्वितीय – जी.एम. कीर्ति, कर्नाटक, 1.63 मीटर
तृतीय – अश्मिका सी.पी., केरल, 1.61 मीटर
अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित ’आयरन मैन’ विजय सिंह चौहान पूर्व खेल निदेशक, उत्तर प्रदेश एवं एक उत्कृष्ट ऑल राउंड एथलीट मेडल सेरेमनी में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
14 दिसंबर 2025 दिन रविवार को बालक बालिकाओं के डिस्कस थ्रो, त्रिकूद, 110 मी बाधा दौड़, 1500 मी० दौड़, भाला फेंक एवं 100 मी० दौड़ प्रतियोगिताओं के क्वालिफिकेशन राउंड और बालक वर्ग में पोल वॉल्ट, शॉट पुट, 100 मी० दौड़ और बालिका वर्ग में शॉट पुट, पोल वॉल्ट, 100 मी० दौड़ और 3000 मी० पैदल चाल के फाइनल संपन्न होंगे।
समारोह में शिक्षा निदेशक माध्यमिक डा0 महेन्द्र देव, सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उ0प्र0 भगवती सिंह, निदेशक, एस0सी0ई0आर0टी गणेश कुमार, संयुक्त शिक्षा निदेशक, लखनऊ मण्डल, लखनऊ डा0 प्रदीप कुमार, अपर राज्य परियोजना निदेशक वी0के0 पाण्डेय, उप शिक्षा निदेशक, लखनऊ मण्डल, लखनऊ श्रीमती रेखा दिवाकर, वरिष्ठ विशेषज्ञ समग्र शिक्षा माध्यमिक मुकेश कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक, समग्र शिक्षा राजकुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ राकेश कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat